जौनपुर: एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनिशप में खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: एशियन मार्शल आर्ट चैम्पियनिशप में खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

2 गोल्ड, 6 सिल्वर व 3 ब्रान्ज जीतकर जिले का नाम किया रोशन

जौनपुर। नई दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय एशियन मार्ट मार्शल आर्ट चैंपियनिशप बीते 23 जुलाई को सम्पन्न हुई। जिसमें जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाडि़यों ने प्रशिक्षक/सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 6 सिल्वर व 3 ब्राॉन्ज जीतकर जिले का नाम रोशन किया। बता दें कि सीनियर वेट कैटेगरी में शिवानी पाण्डेय व जूनियर वेट कैटेगरी में विपुल कनौजिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं समृद्धि साहू, विशाल गुप्ता, शा·ात तिवारी व सौभाग्य साहू में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं श्रेयांश मौर्या, कृतार्थ गुप्ता, आद्या सिंह ने ब्राॉन्ज मेडल प्राप्त किया। मेडल जीतकर वापस लौटने पर जौनपुर सिटी स्टेशन पर परिजनों ने गाजा बाजा, फूल मालाओं व लड्डू खिलाकर खिलाडि़यों का स्वागत किया। खिलाडि़यों ने इसका श्रेय अपनी लगन, मेहनत व प्रशिक्षक संजीव कुमार साहू को दिया। इस टूर्नामेंट में शिवानी व समृद्धि साहू ने अलग अलग खेल में भी 2 मेडल प्राप्त किये। एसोसिएशन के मैनेजर शुभम गुप्ता व संदीप शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जीत की बधाई दी। स्वागत करने वालों में सूरज साहू, गणेश, बंटी मोदनवाल, संतोष पाण्डेय, अनु सिंह, स्मृति तिवारी, अमित निगम, अरविंद सिंह, विकास वर्मा आदि रहे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें