नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दो दिनों से बिजली का संकट झेल रहे उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को डाफी उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिर रामनगर उपकेंद्र के एसडीओ नवदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा के कर्दमेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि फाल्ट समय पर सही नहीं किए जाते।
इसकी सही सूचना भी जेई व अन्य कर्मचारी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि कागजों में सप्लाई 21 घंटे हो रही है। जबकि, क्षेत्र में सिर्फ 10 घंटे बिजली आ रही है। कटौती का डाटा बनाकर उपकेंद्र की लॉगशीट से मिलान किया तो काफी अंतर आया। आरोप लगाया कि सुनियोजित ढंग से राज्य सरकार की छवि धूमिल करने प्रयास हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मधुसूदन पांडेय, डॉ. अनिल, यमुना पांडेय, अमित सिंह, लल्लन सिंह, पीके सिन्हा, संतोष आदि थे।
0 टिप्पणियाँ