वाराणसी: नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े पांच लाख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से साढ़े पांच लाख की धोखाधड़ी व पैसा वापसी की मांग पर गाली गलौज, धमकी देने के मामले में महिला ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर प्रयागराज की सास, बहू के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शंकरपुरम् कालोनी (बेनीपुर सोयेपुर) निवासिनी मंजू वर्मा ने पुलिस आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि अपने प्रेमचंद नगर कालोनी निवासिनी एक रिश्तेदार के माध्यम से तेलियरगंज प्रयागराज निवासिनी उषा पांडेय से वर्ष 2021 में मुलाकात हुई।
उसने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला व झांसा देकर पुत्र अनूप वर्मा को बैंक में जॉब दिलाने के नाम पर विभिन्न माध्यमों व अलग अलग तिथियों में साढ़े पांच लाख रुपये लिया। पैसा लेकर उषा पांडेय ने अप्रैल वर्ष 2022 में बेटे को जॉब दिलाने की बात तय की। तय समय मे जॉब न मिलने पर जब उनके घर पर जाकर इसका जिक्र किया तो उन्होंने टालमटोल करते हुए पैसा वापस करने की बात कही और फिर मुकर गई।
पुनः सम्पर्क करने पर उन्हें एक फर्जी चेक 4 अप्रैल वर्ष 2022 का दिया। आरोप है कि पुनः पैसा वापसी की मांग करने के लिए पति कन्हैया वर्मा उषा पांडेय के घर गए तो उन्हें गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगायी। उनके आदेश पर उषा पांडेय व उनकी बहू खुशबू पांडेय के खिलाफ लालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।