लखनऊ: एनआरएचएम घोटाले में बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ ईडी ने जारी कराया गैरजमानती वारंट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर न्यायालय ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा समेत करीब 15 अभियुक्तों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया है। कुशवाहा 11 मई 2023 को विशेष न्यायाधीश पीएमएलए एक्ट लखनऊ के न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए थे। वह एनआरएचएम घोटाले में आरोपी हैं। ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय ने एक अप्रैल से 30 जून के बीच 15 अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग मामलों में कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी कराया।
इनमें पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भी शामिल हैं। ये सभी अभियुक्त अभी तक ईडी मामलों की कोर्ट की कार्यवाही से बचते आ रहे थे। इससे पहले जनवरी से मार्च 2023 के बीच भी लगभग 20 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी कराया था।
बीती 11 मई 2023 को सुनवाई के दौरान प्रदीप कुमार टंडन और अनूप कुमार टंडन के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू जारी करने का आदेश जारी किया गया था। एक अन्य अभियुक्त पूर्व आईएएस प्रदीप शुक्ला को कोर्ट ने अगली तिथि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था। प्रदीप शुक्ला के वकील ने कोर्ट को बताया था कि वह मेदांता गुड़गांव में इलाज के लिए भर्ती हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
Ad |
![]() |
AD |