नया सवेरा नेटवर्क
परिवार के साथ पहुंची विवाहिता को देख युगल फरार
शाहगंज जौनपुर। बेवफ़ा पति की तलाश में भाई और बच्चों के साथ प्रेमिका के घर पर पहुंची विवाहिता पति को पाने के लिए काफी समय तक मिन्नत खुशामद करती रही। पीडि़ता ने स्थानीय थाने से भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन निराशा ही हाथ लगी और देर शाम उसे मजबूर होकर बैरंग लौटना पड़ा। कानपुर के रामादेवी निवासी निशा का विवाह गोविंद नगर निवासी केतन के साथ आठ वर्ष पूर्व हुआ था। इस बीच दोनों से दो बच्चे वंश छह वर्ष और वान्या डेढ़ वर्ष हुए। विवाहिता का आरोप है कि पति केतन की दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला से दोस्ती हुई और बेटी के जन्म के बाद अचानक पति लापता हो गया। महिला को पता चला कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ स्थानीय नगर में रह रहा है। बुधवार की सुबह निशा अपने दोनों बच्चों और भाई विकास के साथ शाहगंज पहुंची। महिला के मुताबिक वह न्याय की गुहार लगाने कोतवाली पहुंची लेकिन सुनवाई न होने पर परिवार के साथ प्रेमिका के घर पर पहुंच गई। जहां उसके शोर शराबा करने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं मौका पाकर प्रेमी युगल मकान में ताला बंद कर फरार हो गए।
0 टिप्पणियाँ