जौनपुर: 'पुरानी पेंशन' को बहाल कराना हम सबका उद्देश्य : रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 9 अगस्त क्रांति दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन
जौनपुर। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) जनपदीय कार्यकारिणी की एक बैठक जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में टीडी इंटर कालेज में हुई. बैठक में जनपद स्तर पर लंबित विभिन्न शिक्षक समस्याओं एवं सदस्यता अभियान पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में हमारे नये शिक्षक साथियों एवं कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या 'पुरानी पेंशन' को बहाल कराने की हैं, सेवारत संगठन न केवल प्रदेश बल्कि देश स्तर पर भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाये जाने वाले आन्दोलन को पूरा सर्मथन देगें. साथ ही एनपीएस अंतरण, ऑनलाइन स्थानान्तरण से आये शिक्षकों / प्रधानाचार्यों को कार्यभार ग्रहण कराने, चयन/प्रोन्नत वेतनमान एरियर भुगतान आदि को लेकर 9 अगस्त क्रांति दिवस को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना देगा. इस हेतु जनपदीय कार्यकारिणी सभी विद्यालयों का दौरा कर सर्मथन जुटाने का काम करेगी.
प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि 9 अगस्त का धरना सेवारत संगठन के संख्या बल को साबित करेगा, इसलिए संगठन का हर पदाधिकारी हरसंभव प्रयास करें. जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने सदस्यता पर संतोष व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत सदस्यता कराने पर बल दिया. लगभग 15,000 की सदस्यता प्राप्त हो चुकी है. संचालन जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया. बैठक में अतुल कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, गुंजन श्रीवास्वत, हिमान्शु सिंह, राजेश सिंह, गजाघर राय, सुनील कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अरविंद राय, जयप्रकाश यादव, समरबहादुर सिंह. रविंद्र नाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, बद्रीनाथ सिंह, जिलेदार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.