शुरुआती दौर से ही लोगों के जेहन में घुसता चला गया नया सबेरा डॉट काम : संजय अस्थाना | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

नया सबेरा डॉट काम अपने शुरुआती दौर से ही लोगों के जेहन में घुसता चला गया, यह नया सबेरा के संपादक व संपादन से जुड़े लोगों के साथ-साथ उनको ऑन स्पाट खबरें देने वाले लोगों के अथक मेहनत के प्रयासों का फल है, जिस आशा और विश्वास से प्रिय अंकित जायसवाल जी ने इसको शुरू किया था 'फलेगे फूलेंगे घनी छांव देंगे, बहुत मूतमइन हु अमोलो लगाकर' आज यह अमोला वट वृक्ष बन गया है, हमारी शुभेच्छा है कि यह निरंतर पुष्पित और पल्वित होता रहे। इस 7वें स्थापना दिवस पर मैं नया सबेरा डॉट कॉम से जुड़े सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूं।

- संजय अस्थाना, जिलाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जौनपुर।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें