जौनपुर: पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। समाज में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा बढ़ता जा रहा है आए दिन कहीं ना कहीं किसी ना किसी थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हो रहा है। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सकरदेल्हा निवासी विजय सरोज की पुत्री नेहा सरोज की शादी मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के सरावा निवासी विजय शंकर के पुत्र रवि शंकर के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद ही ससुराल वालों ने नेहा को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया। ऐसे में नेहा सरोज ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे पिता ने शादी में दान स्वरूप सुपर स्प्लेंडर बाइक, आलमारी, आभूषण,15 हजार नगदी एवं अन्य घरेलू सामान दिया था। लेकिन ससुराल वाले 50 हजार नगद फ्रिज वाशिंग मशीन की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर मुझे मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। 18 जून को सुबह 10 बजे मेरे पति रवि शंकर,ससुर विजय शंकर, सास बिमला देवी,देवर सचिन व विपिन ने दहेज की मांग को लेकर मेरा स्त्रीधन छीन कर मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मैं अपने मायके आई तो पिता के साथ कोतवाली गई। लेकिन मेरी फरियाद नहीं सुनी गई । ऐसे में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तेजी बाजार पुलिस ने पांचों के विरु द्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |