मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के कदम से बीजेपी की तानाशाही पर लगेगी लगाम–शिवसेना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्र का तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने का शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे )ने स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस पहल से बीजेपी की तानाशाही और मनमानी पूर्ण फैसलों पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि बीजेपी, ईडी का लगातार असंवैधानिक रूप से दुरुपयोग कर रही है। इसके लिए उसने अपने समर्थक अधिकारियों को उच्च पदों पर बैठा रखा है। पूरे देश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी आशा है। सुप्रीम कोर्ट देश की जनता की भावना समझती है। आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट इसी तरह अन्यायपूर्ण तरीके से सत्तारूढ़ लोगों को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।
Tags:
mumbai