मुंबई: ललिता संतोष शर्मा के दुर्घटनाग्रस्त निधन से शोक की लहर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति संस्था, जौनपुर के सचिव एंव भोजपुरी, अवधी के उत्कृष्ट गीतकार प्रमोद शर्मा उर्फ बबलू की भाभी ललिता संतोष शर्मा का आकस्मिक दुर्घटना के पश्चात दुखद निधन हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनों ललिता अपने निवास स्थान प्रेम नगर, गोरेगांव में दुसरे महले के बारजा पर खड़ी होकर मोबाइल से कहीं बात कर रही थी। अचानक किसी की आवाज कहीं से आई उसे देखना चाहा तब तक उनका शारीरिक बैलेंस बिगड़ गया।

 जिसके कारण वह दूसरे महले से नीचे जमीन पर गिर पड़ी। जमीन पर गिरने के पश्चात उनके मस्तिष्क में गहरी चोट लगी है जिससे ललिता बेहोश हो गई। परिवार के सदस्य और पड़ोसी उन्हें आनन-फानन में प्रार्थना हॉस्पिटल गोरेगांव पूर्व में एडमिट किया। दूसरे दिन वहां के डॉक्टर ने उन्हें नायर हॉस्पिटल के लिए भेज दिया। नायर हास्पिटल मुंबई आई सी यू में इलाज चल रहा था जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया। 

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय शर्मा दीप व समस्त पदाधिकारी एवं भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति, जौनपुर अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व पदाधिकारी एवं संपूर्ण समाज उक्त घटना से बेहद दुखी है। समाज के सभी व्यक्तियों ने उक्त परिवार को दुख की घड़ी में यथा संभव मदद व साथ देने को कहा तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि स्मृति शेष की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की क्षमता दे।


*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें