जौनपुर: झाड़ फूंक के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग बेहोश,ओझा फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम देवीगंज के मुस्लिम बस्ती मे शनिवार की भोर में झाड़ फ़ंूक के चक्कर में एक ही परिवार के पांच लोग बेहोशी की हालत में पाए गए। आशंका जताई जा रही ओझा ने केमिकल सुंघा दिया था। हालत गंभीर होने पर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। ओझा मौके से फरार हो गया है। गांव के निवासी रमजान अली (55) की पुत्री नरगिस (21) विगत कई महीनो से बीमार चल रही थी। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। तबियत मे सुधार न होने पर पिता रमजान अली शुक्रवार को एक ओझा को घर पर बुलाकर रात मे ही झाड़-फूंक करवाना शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह मस्जिद की अजान सुनकर भाई खालिद रजा की नींद खुली तो केमिकल के अजीब दुर्गध आ रही थी। मकान के एक कमरे के पास पहुंचे तो वहाँ मौजूद ओझा भागने लगा। कमरे मंे मौजूद रमजान अली, उनकी पुत्री नर्गिस, पत्नी जरीना (48), बहू कमरु ल निशा व पड़ोस की महिला हसीना (45) बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। दुर्गध इतना अधिक था कि खालिद भी चकराने लगे तभी मौके का फायदा उठाकर ओझा भागने लगा। शोर सुनकर ,मस्जिद के हाफिज सरफुद्दीन व बस्ती के लोग आ गए। उक्त 24 वर्षीय ओझा अपनी बाइक पर बैठकर भागने लगा तो हाफिज ने चाबी निकाल ली तो वह पैदल ही भाग गया। सूचना पर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से इलाज के लिए चांदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। जहां चिकित्सक उपलब्ध न होने व हालत गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस कमरे से ओझा द्वारा सेवन किये गए केमिकल, बाइक व अन्य सामान बरामद कर थाने लाकर जांच में जुट गई।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |