जौनपुर: विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा,लगाया जाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भीषण गर्मी में चार दिनों से सैकड़ों परिवार थे परेशान
मछलीशहर जौनपुर। नगर के सिन्हा रोड पर लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से भीषण गर्मी से परेशान नगरवासियों का आखिरकार गुस्सा फूट ही गया। नगरवासियों ने शुक्रवार की रात जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर जाम लगा दिया। नगर में जाम लगने की सूचना मिलते ही कोतवाल ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। बताते है कि सिन्हा रोड पर लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर पांच दिन पूर्व जल जाने से महतवाना,सराय,पुरानी बाजार और सैयादवाड़ा मोहल्लो की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विभाग द्वारा अगले दिन मंगलवार की रात ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगवाकर आपूर्ति शुरू की गई। किंतु यह ट्रांसफार्मर भी नहीं चला और वह भी जल गया। इसी बीच बुधवार को दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया जिसको चार्ज करने के बाद गुरु वार की भोर में लोगों को बिजली मिल पायी लेकिन वोल्टेज इतना कम था कि बिजली रहने न रहने का कोई मतलब नहीं था। इसी बीच दिन में उसका तीनों फ्यूज उड़ गया। दूसरे दिन वाराणसी से आए कर्मचारियों ने उपकेंद्र के अधिकारियों से शट डाउन मांगने लगे लेकिन न तो शट डाउन मिला और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात को नागरिकों ने ट्रांसफार्मर जोड़ने के लिए अनुरोध किया लेकिन कुछ कार्यवाही होता न देख लोगो का गुस्सा फूट गया और उन्होंने रात 10:30 बजे नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जाम मुश्किल से 15 मिनट चला होगा कि कोतवाल केके चौबे ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जाम खुलवा दिया। नागरिकों की बिजली पानी की बेचैनी को देखते हुए दूरभाष पर जेई और एसडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। तब कोतवाल ने उप जिलाधिकारी को और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद स्थानीय विभागीय लाइनमैन मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को एलटी लाइन से जोड़ दिया। जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |