लखनऊ: वॉलीबाल के द्रोणाचार्य एमडी शर्मा नहीं रहे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। हरीण मोहन भण्डारी, अजय भदौरिया, इशरत अली, अवनीश भदौरिया, सुधीर कुमार, बलवान सिंह जैसे वॉलीबाल के दर्जनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने वाले गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व प्रशिक्षक एमजी यादव का रविवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। वह उम्रदराज थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। साल 1976 में स्पोर्ट्स कॉलेज खुला, तभी से वह वहां वॉलीबाल प्रशिक्षक थे। अपनी सख्त ट्रेनिंग के लिए वह पूरे देश में जाने जाते थे। साल 2000 में वह स्पोर्ट्स कॉलेज से सेवानिवृत्त होने के बाद कुर्सी रोड स्थित गौराबाग में रहते थे। मूलरूप से राजस्थान के रहे वाले एमडी शर्मा की कर्मस्थली लखनऊ रही। एनआईएस करने के बाद वह बरेली, मेरठ और आगरा में वह खेल विभाग के अधिकारी रहे। उनके निधन पर उनके शिष्य रहे अजय कुमार शुक्ला, संजय सिंह, हरीश मोहन मंगारी, अजय भदोरिया, इशरत अली, अवनीश भदोरिया, सुधीर कुमार, बलवान सिंह, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, विनीत कुमार और बालेंद्र कुमार आदि ने शोक जताया है। वहीं चौक स्टेडियम में हो रही जिला फुटबाल लीग में रविवार को मुकाबलों के पूर्व दो मिनट का मौन रखकर एमडी शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।