जौनपुर: विवादित स्थल पर लेखपाल को भेज कर कराएं पैमाइश:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में नगर निकाय/डूडा /विनियमित क्षेत्र की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त ईओ से नगर पंचायतों में सड़कों की इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, जलनिकासी, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, एसटीपी निर्माण का कार्य, एमआरएफ सेंटर निर्माण, पंडित दीनदयाल आदशर््ा नगर पंचायत योजना के तहत टेंडर के संदर्भ में और नगर विकास योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन जगहों पर स्थलीय विवाद है वहां लेखपाल को भेजकर पैमाईश करायी जाए एवं उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण से जुडे विवादों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई एवं विनियमित क्षेत्र से नक्शा संबंधी समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिए गए धनराशि से कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यो को तय समयसीमा के अंतर्गत पूरा करने का निर्देश दिया। जेसिज चौराहे से ओलन्दगंज तक मार्ग चौड़ीकरण, नाली निर्माण एवं मरम्मत की प्रगति के सन्दर्भ में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से जानकारी प्राप्त की और ईओ विनियमित क्षेत्र को निर्देशित किया कि जहॉ सड़को पर गड्ढे हो उसे तुरन्त ठीक कराये मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरु स्त कराये, बाजारों में और मुख्य मार्ग पर रात्रि के समय साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी और ईओ को निर्देशित किया कि इस कार्य का स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें। संचारी रोगों को लेकर जनजागरु कता कार्यक्रम जनपद में कराया जाये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |