जौनपुर: पौधरोपण अभियान में लें बढ़चढ़कर हिस्सा:अनुज झा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक
जनपद को मिला 5213680 पौधरोपण का लक्ष्य
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने निर्देश दिया कि वर्ष 2023-24 वर्षाकाल के लिए 35 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष जनपद हेतु आवंटित 5213680 पौधरोपण लक्ष्य जिसमें 1471100 वन विभाग व 3742580 अन्य विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य को शासन द्वारा 22 जुलाई 2023 व 15 अगस्त 2023 को पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधो का रोपण निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराने हेतु जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाये तथा अन्य विभागो द्वारा चयनित स्थलों का क्रास चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रत्येक बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक करने का आवाह्न किया गया। कहा कि पौधरोपण अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं पौधो को सिर्फ लगाना ही नहीं उनकी देख-रेख किया जाना अतिआवश्यक है। उन्होनें कहा कि पेड़ हमारे लिये कई तरीके से उपयोगी है। ऐसे स्थानो पर पौधे लगाये जाये, जहां पर वे सुरक्षित रहें। निर्धारित वृक्षारोपण के दिन एनएसएस व एनसीसी कैडेटो व विभिन्न एन.जी.ओ. द्वारा प्रतिभाग किया जाय तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार समस्त विभाग वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल बनाने में अपना-अपना योगदान दे। डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि विभाग के प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी कम से कम एक पौधे का रोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लें। वृक्षारोपण को लेकर एक वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही यह भी निर्देश दिया कि गड्ढा खुदाई का कार्य बरसात से पहले कर लिया जाए और जहां जहां वृक्षारोपण होना है समय रहते उसका चयन कर लिया जाए। इसके पश्चात लगाए गए पौधों का सत्यापन करते हुए उसी दिन जियो टैगिंग करा ली जाये एवं इसकी फोटोग्राफ उपलब्ध कराई जाए और उसका पोर्टल पर अद्यतन भी किया जाये। बैठक में सचिव प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रवीन खरे व समिति समस्त सदस्य व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |