पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर हुआ लाठीचार्ज, एक की हुई मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की कार्रवाई की गई। पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।
- डाक बंगला चौहरो पर जमकर लाठियां बरसाई
बीजेपी का विधानसभा मार्च पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ था। विधानसभा मार्च कर रहे कार्यकर्ता विधानसभा तक जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे पर जमा हो गए। पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। लाठीचार्ज में कई विधायक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि महिला कार्यकर्ताओं से बदसलूकी की गई है।
- पुलिस लाठीचार्ज में कई बड़े नेता घायल
पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के कई बड़े नेता भी घायल हुए है। बताया जा रहा है कि पुलिस वालों ने बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को भी लाठियों से पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
- जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने लाठीचार्ज का किया समर्थन
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर हंगामा किया है। वहीं जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि कानून अपना काम करता है। उन्होंने कहा कि लगातार कानून का उल्लंघन किया, जो सही नहीं है। कांग्रेस के प्रेम चंद मिश्रा ने भी कहा कि व्यवस्था कायम रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई होती है, इसमें कुछ भी नई बात नहीं है।