नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। जय मां दुर्गा महिला मंडल द्वारा नदी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत चंदवक बाजार में महिलाओं ने तारा सिंह व अन्य के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अपील की गई कि घर मंदिर में पूजन सामग्री का जो भी अवशेष हो उसे नदी या पोखरे में न डालें। ऐसा करने से नदी पोखरे का पानी दूषित होता है। पूजन के बाद जो निर्माल्य है (अवशेष) उसे यथोचित स्थान पर ही विसर्जित करें। लोगों को बताया कि यदि उचित स्थान नहीं है तो उसे घर हो या मंदिर में कही सुरक्षित स्थान पर एकत्रित कर रखें हर पंद्रहवें दिन वाहन आएगा और पूजन अवशेष को ले जाकर यथा स्थान पर विसर्जित किया जाएगा। इस अवसर पर गिरिजा दुबे,प्रीति दुबे,दिव्यांशु दुबे, दुलारी देवी,कृष्णा देवी,इंद्रावती देवी,कुसुम देवी सहित अन्य महिलाएं थी।
0 टिप्पणियाँ