लखनऊ: अनौरा गांव की शान बने मेधावियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरोजनीनगर। अनौरा गांव में रविवार को ‘आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई हुई। गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की माता जी स्वर्गीय तारा सिंह की स्मृति में आयोजित शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने जनसुनवाई की। इसमें बारात घर, विधवा पेंशन, नाली, आवास से जुड़ी 50 शिकायतें आई। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू किए गए ‘गांव की शान कार्यक्रम के तहत गांव के अंश यादव, बालगोविंद, वर्षा वर्मा व अंजलि यादव आदि मेधावियों को साइकिल, प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 50 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई।