त्याग, बलिदान और शांति का प्रतीक... हमारा राष्ट्रीय ध्वज हम सब को समृद्धि व विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है: पुष्पेन्द्र सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सम्मानित साथियों,

आपस में हम लोग एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते रहते हैं!

आज अपने देश की आन, बान और शान तथा स्वाभिमान के प्रतीक तिरंगे को बधाई व सम्मान देने का दिन है।

आज तिरंगा दिवस है।

“त्याग,बलिदान और शांति का प्रतीक...हमारा राष्ट्रीय ध्वज हम सब को समृद्धि व विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।”

राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

जय हिंद

राष्ट्रवादी समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-जनमित्र मछलीशहर, जौनपुर)

#NationalFlagAdoptionDay



नया सबेरा का चैनल JOIN करें