नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के सीसी टैंक रोड पर बुधवार को उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो ट्रक गेहूं बरामद किया है। सूचना पर मंडी समिति की टीम मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार नगर से सटे चिरैया मोड़ स्थित सीसी टैंक रोड पर बुधवार को उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त रोड़ पर सड़क के किनारे बिना कागजात के अवैध तरीके से गेहूं लदा दो ट्रक खड़ा है। उक्त सूचना पर एसडीएम शैलेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे गेहूं लदे दोनों ट्रकों को पकड़ा। गेहूं कहां से कहां जा रहा है इन सब सवालों का जवाब ट्रक ड्राइवर नहीं दे सका और गेहूं संबंधी कोई वैध प्रपत्र भी नहीं दिखा सका। जिस पर एसडीएम ने मंडी समिति को जानकारी दी। मौके पर पहुंची मंडी समिति की टीम ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बिना कागजात के गेहूं लदे दो ट्रक को पकड़ा गया है। कार्रवाई की जा रही है।
 |
Ad
|
 |
AD |
 |
AD
|