वाराणसी: वाटरपोलो प्रतियोगिता में पूर्वी जोन ने मारी बाजी | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। लखनऊ स्थित 35 वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 61वीं यूपी पुलिस वार्षिक अंतर जोनल तैराकी एवं वाटर पोलो प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन ने बाजी मारी है। तैराकी प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 154 अंक प्राप्त कर शील्ड अपने नाम कर लिया।

 इस अवसर पर बुधवार को भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने पीएसी पूर्वी जोन की टीम में शामिल वाहिनी के प्रतिभागियों का सम्मान किया। आरक्षी ऋषभ पाठक और बलजीत ने सर्वाधिक मेडल अपने नाम कर टीम को विजय दिलाई।

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
AD

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें