जौनपुर: कपड़े के थैले का करें इस्तेमाल:मनोरमा मौर्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी:ईओ
रैली निकाल प्लास्टिक बैग उपयोग न करने की हुई अपील
जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व संतोष कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी, डॉ रामसूरत मौर्या प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सरला महे·ारी अध्यक्ष महिला शाखा फ्रेंड्स ग्रुप समाज सेविका विपनेश श्रीवास्तव वाइस प्रिंसिपल जनक कुमारी इंटर कॉलेज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। अतिथियों का स्वागत शिक्षकों द्वारा बुके एवं कपड़े के थैले को देकर किया गया। ईओ संतोष मिश्रा ने कहा हमें अगर पर्यावरण को बचाना है साफ सुथरा रखना है तो पॉलिथीन को हम लोग अपने जीवन से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देना है और कपड़े के थैले का सदैव से इस्तेमाल करें। नगर पालिका द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर पॉलिथीन विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई है और आगे भी की जा रही है। अतिथियों का स्वागत विपनेश श्रीवास्तव ने तथा संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर शिखा सिंह सुहासिनी मिश्रा,शारिक अली, वंशिका सिंह, तस्नीम फातमा, सौरभ मौर्य, अलग-अलग जनपद के एनजीओ विद्यालय के बच्चे बच्चियां अध्यापक गण उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के मौके पर सोमवार को नगर पंचायत के ईओ डॉ. अनुपम सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कस्बे में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में ईओ ने बच्चो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया। प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलायी गयी। विद्यालय के बच्चों में कपड़े के बैग का वितरण किया गया। बच्चों ने नगर पंचायत के बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली गयी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश प्रजापति, अजीत कुमार, विकास सेठ, हरेन्द्र बिंद, नाहर यादव, रविन्द्र यादव अन्य लोग मौजूद रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर रैली निकालकर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा कपड़े के थैले का प्रयोग करें। उक्त अवसर पर चेयरमैन रु खसाना कमाल ने कहा कि भारत को मुक्त प्लास्टिक बनाना है इसके लिए आप सभी सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज ने कहा कि पूर्ण रूप से प्लास्टिक प्रतिबंधित अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा हम लोगों को जागरूक करने की अपील की और कहा कि अगर प्रतिबंधित प्लास्टिक किसे दुकान की पर मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस आभियान में बड़े बाबू श्याम नारायण, बृजेश कुमार, गुड्डू चौरसिया, अनूप गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, सभासद राजेंद्र कुमार, रवि मौर्य, डॉक्टर वाहिद, सहित तमाम सभासद तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |