जौनपुर: बीईओ ने ब्लॉक के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के बीईओ अरविंद यादव ने बुधवार को ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर बीईओ ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। बीईओ उच्च प्राथमिक विद्यालय गजना पहुंचे। जहां सभी शिक्षक मौजूद मिले। 160 में 48 बच्चे उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय गजना में भी सभी शिक्षक हाजिर रहे। 142 में 53 बच्चे यहां उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय मोहिउदद्दीनपुर में सभी शिक्षक रहे। लेकिन शिक्षामित्र रामशकल यादव हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब रहे। जिनसे बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। इस विद्यालय पर 89 बच्चों में सिर्फ 21 ही हाजिर मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में सभी शिक्षक रहे। यहां 56 बच्चों में 20 हाजिर रहे। बीईओ ने इस विद्यालय में बच्चों से गणित के सवाल भी हल करवाये।