जौनपुर: फैटी लिवर ले रहा महामारी का रूप:डॉ.सुधांशु | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: फैटी लिवर ले रहा महामारी का रूप:डॉ.सुधांशु  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रोटरी क्लब दे रहा नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा

जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित ख्यातिलब्ध संस्था रोटरी क्लब ने टंडन डायग्नोस्टिक सेंटर, रासमंडल में कार्यरत क्लब के सदस्य व  डायरेक्टर डिसिस प्रेवेंसन एंड ट्रीटमेंट डॉ. सुधांशु टंडन के साथ फैटी लिवर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नि:शुल्क अल्ट्रा साउंड करने की घोषणा की। डॉक्टर सुधांशु टण्डन के मुताबिक फैटी लिवर आज के समय में महामारी का रूप लेता जा रहा है। भारत में करीब 37 फीसदी लोग फैटी लिवर की समस्या से ग्रस्त हैं। इसलिए डॉ सुधांशु टंडन ने रोटरी भावना से प्रेरित होकर नि:शुल्क फैटी लीवर अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रारम्भ की है। नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा। यह नि:शुल्क सेवा गैर-मादक वसायुक्त यकृत रोग और इसके गंभीर रूप, गैर-अल्कोहलिक स्टीटोहेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इन स्थितियों पर प्रकाश डालते हुए, हम प्रारंभिक पहचान, रोकथाम और उपचार रणनीतियों को प्रोत्साहित कर सकते हैं, अंतत: रोगी परिणामों में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लिवर में जमा फैट, धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचाता है। फैटी लिवर आगे चलककर लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है। एक बार लिवर सिरोसिस हो गया तो जीवित रहने के लिए लिवर प्रत्यारोपण ही एक मात्र रास्ता बचता है। ऐसे में यदि जीवनशैली में बदलाव लाकर शारीरिक मेहनत की जाये, आरामतलबी से बचा जाये, साथ ही एक ही तेल में कई बार बने भोजन को खाने से बचा जाये तो फैटी लिवर की समस्या से दूर रहा जा सकता है। यानी की तेल अथवा बनस्पति घी को बार-बार गर्म करने पर वह सेहत के लिए विशेषकर लिवर के लिए हानिकारक हो जाता है। ऐसे में उन्होंने युवाओं से कसरत, शारीरिक व्यायाम और आउटडोर गतिविधियों को अपनाने के साथ ही जंक फूड से बचने की अपील की है। अध्यक्ष सीए सूजीत अग्रहरि ने कहा कि यह सुविधा वर्ष पर्यंत सत्र 2023-24 में प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेगी ताकि जागरूकता फैला कर  इस बीमारी से बचाव किया जा सके।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ