जौनपुर : सेवा व समर्पण की मिसाल कायम करने वाले डॉक्टर्स हुए सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने आयोजित किया कार्यक्रम
जौनपुर । अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार की तरफ से डॉक्टर्स डे पर सेवा समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक हाल मे आयोजित किया गया। जिसमें ट्रस्ट ने नगर के 21 चिकित्सक और 20 ब्लड डोनर को सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि डॉक्टर कोरोंना और डेंगू जैसे महामारी के दौर में बिना अपने स्वास्थ की चिंता किए खुद संक्रमित होते हुए भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे। सम्मानित होने वाले चिकित्सको में डॉ अरु ण कुमार मिश्रा, डॉ वीएस उपाध्याय, डॉ तेज सिंह,डॉ संजय सिंह,डॉ सुभाष सिंह,डॉ जयेश सिंह, डॉ स्पृहा सिंह, डॉ शैली निगम, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, डॉ सुष्मिता सिंह, डॉ बीके यादव,डॉ वीरेंद्र यादव,डॉ उत्तम गुप्ता, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ रॉबिन सिंह,डॉ विपुल सिंह,डॉ सौरभ कांत, डॉ पीके सिंह, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, डॉ मिथिलेश श्रीवास्तव,निर्मल श्रीवास्तव के अलावा 20 डोनर को सम्मानित किया गया। आभार अरु ण सिंह ने ज्ञापित किया।इस मौके पर नागेंद्र सिंह,शिवा सिंह, शशिकांत सिंह, पूनम सिंह, आशीष श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, मीरा अग्रहरी, ममता गुप्ता, कनक सिंह, कंचन सिंह, राधिका सिंह, रजत सिंह, मयंक नारायण, यशी गुप्ता, शास्वत सिंह दीपक श्रीवास्तव, ज्ञान चन्द गुप्ता विद्याधर राय सुधान्सू वि·ाकर्मा के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।