जौनपुर: गौरीशंकर धाम पर सावन माह को लेकर हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मेला व कांवरियों द्वारा जलाभिषेक को लेकर हुई चर्चा
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के गौरीशंकर धाम पर सावन माह में लगने वाले मेले और कांवरियों द्वारा जलाभिषेक करने को लेकर उप जिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतज़र एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, विकास खंड अधिकारियों के साथ प्रबंध समिति के सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों वालन्टियरो के साथ एक बैठक शुक्रवार की देर शाम हुई। जिसमें मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस बात को लेकर चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि सावन महीने में पड़ने वाले विशेष पर्वो पर मेला परिसर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। पार्किंग की व्यवस्था रोडवेज बस अड्डे के उत्तर सुजानगंज बदलापुर मार्ग पर किया जाएगा। पूरा मेला क्षेत्र सीसी कैमरे की नजर में रहेगा। साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर प्रबंध समिति से जुड़े वालंटियरों को भी मेला क्षेत्र में लगाया जाएगा। कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र पाल, एडीओ पंचायत इंद्र भूषण दुबे, सुधीर त्रिपाठी(सचिव) वेद प्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम मेला समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पूरे मेला परिसर का निरीक्षण भी किया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |