जौनपुर: चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर सीएमओ ने कई डॉक्टरों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के रूहट्टा स्थित बैंक्वेट हॉल में डॉ.डे के अवसर पर आयोजित समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के उपलक्ष्य में आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुबाष सिंह, आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अभय प्रताप सिंह, डॉक्टर सुष्मिता सिंह, डॉक्टर अरूण मिश्रा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि डॉ डे के अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के उपलक्ष्य में डॉक्टरों को सम्मानित करने की परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने जनपद के उन डॉक्टरों को सम्मानित करने का कार्य किया जो अपने क्षेत्र में कुछ अलग कार्य समाज के लिए किये। कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र ऐसा है जिसमें मरीजों को डॉक्टरों से अपने जीवन रक्षा के लिए काफी भरोसा होता है। हर डॉक्टर यह सोचता है कि हमारे पास जो भी मरीज आयें वह ठीक व स्वस्थ होकर जायें इससे डॉक्टरों को अपने पेशे के प्रति काफी संतुष्टि मिलती है। कभी कभी दुर्भाग्य हो जाता है जिससे अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं कोई भी डॉक्टर यह नहीं सोचता है कि हमारे आपरेशन व इलाज के दौरान मरीज को किसी प्रकार की कोई असुविधा हो।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |