भजनपुरा में मंदिर-मजार पर बुलडोजर एक्शन, विरोध के लिए पहुंचे हिंदू संगठन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

दिल्ली। भजनपुरा में वजीराबाद रोड पर मंदिर और मजार पर नगर निगम की कार्रवाई के बाद विवाद शुरू हो गया है. यहां मजार और मंदिर को हटाया गया. सुबह लोगों को जब पता चला कि मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी तो बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. PWD ने पहले ही कहा था कि मंदिर को सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है और कमेटी के पदाधिकारियों ने नोटिस भी जारी किया था. दरअसल, वजीराबाद रोड पर मेट्रो लाइन बन रही है और सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. मंदिर और मजार की वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी.

  • भजनपुरा में हटाया गया मंदिर

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड पर भजनपुरा इलाके में मंदिर को हटाए जाने का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. आज रविवार तड़के लोगों को जब पता चला कि मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी तो भारी संख्या में हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस सूत्रों की मानें तो रविवार सुबह मंदिर को हटाए जाने की कारवाई शुरू होनी है. वजीराबाद रोड पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भीड़ को वहां से हटा दिया गया है. मंदिर को खाली कराया जा रहा है. मूर्ति को हटाकर शिफ्ट किया जा रहा है. आपको बता दें कि वजीराबाद रोड के भजनपुरा में बनी मंदिर को लेकर पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने बताया था कि मंदिर को सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है.

  • पीडब्ल्यूडी का कार्रवाई पर बयान

पीडब्ल्यूडी ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से नोटिस जारी कर कहा था कि मंदिर के सामानों को हटा लिया जाए, मंदिर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी. लोगों ने कहा कि यह मंदिर वर्षों पुरानी है और इससे उनकी आस्था जुड़ी हुई है इस मंदिर को ना तोड़ा जाए.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें