नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के मजडीहां मोड़ के समीप शुक्रवार की रात रोड पार कर रहे साइकिल सवार से बाइक की भिड़ंत होने से साइकिल सवार व बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मजडीहां गांव में निवासी टिल्ठू (37) पुत्र संभू शुक्रवार की रात साइकल से सबरहद से घर जा रहा था। मजडीहां मोड़ समीप खेतासराय की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लगने से बाइक सवार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र सलाहुद्दीन पुर गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला (32) पुत्र मैनुद्दीन मोहम्मद वसीम (22) पुत्र मैनुद्दीन व साइकिल सवार टिल्ठू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान टिल्ठू की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
|
Advt
|
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ