नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। सुल्तानपुर जिले की पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार को गुरैनी और युनुसपुर के दो विल्डिंग मैटेरियल के गोदामों पर छापेमारी की। जहां से सुल्तानपुर में चार दिन पहले ट्रक समेत लूटी गई लाखों की सरिया बरामद किया। लूट की सरिया खरीदने वाले दो दुकानदारों को पुलिस साथ ले गई। जानकारी के अनुसार पांच जुलाई की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सुल्तानपुर जिला के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर सरिया लदे ट्रक चालक को रोककर जबरन ट्रक समेत लाखों की सरिया लूटी थी। साथ में ट्रक चालक को ले गए थे। उसी रात लुटेरे जौनपुर में किसी भट्ठे पर ट्रक लाकर सरिया उतार लिए। अगले दिन लुटेरे खाली ट्रक और चालक को लम्भुआ बाईपास पर छोड़कर फरार हो गए। सरिया लदा ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से अयोध्या जा रहा था। गोसाईगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि ट्रक में पुलिस के हाथ एक ईंट लग गई। ईंट मार्का की पहचान कर पुलिस जौनपुर संबंधित ईंट भट्ठे पर पहुंची। ईंट भट्ठे से एक आरोपित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुलता गया। उसकी निशानदेही पर सुल्तानपुर पुलिस और एसओजी टीम खेतासराय पहुंची। यहां की पुलिस की मदद से युनुसपुर और गुरैनी के दो दुकानदारों के यहां छापेमारी कर लूट की सरिया बरामद किया। इस मामले में सुल्तानपुर से आई पुलिस कुछ भी बताने से कतराती रही।
0 टिप्पणियाँ