नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम के आदेश पर ढहाया गया अवैध निर्माण
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के कसेरवा इसरीपुर पुरवा में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव में रास्ते की भूमि पर हुए कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया। जिससे अतिक्रमण कर्ताओं में हड़कंप मच गया। कसेरवा (इसरीपुर) पुरवा में दर्जनों घरों के लोगो को आने जाने के लिए पुराने रास्ते पर गांव के ही मंहगू गौतम द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने का आरोप बस्ती के लोगो ने लगाते हुए उपजिलाधिकारी मछलीशहर के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने मामले को गंभीरता से सज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व कर्मचारियों की टीम गठित कर थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिया। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में रास्ते पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहवा दिया गया। जिससे अतिक्रमण कर्ताओं में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान आजाद सरोज ने कहा कि गांव की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था।जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। वही पीडि़त महंगू गौतम ने रोते हुए बताया कि इस बरसात के मौसम में राजस्व कर्मचारियों द्वारा बिना पैमाइश के गांव के दबंग व पुलिस की मिलीभगत से मेरे पतरा को ध्वस्त करा दिया गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया गया किन्तु फोन नही उठा। लेखपाल राहुल सोनी ने बताया कि नवीन परती की जमीन हैं। जिसकी पैमाइश पहले की गई थी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ