जौनपुर: पीडब्लूडी की लापरवाही से सड़कें खस्ताहाल, जनता परेशान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसात में पानी जमा होने से आवागमन प्रभावित
जौनपुर। जिले के लोक निर्माण विभाग में फैले भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश सरकार की मंशा पर पूरी तरह से पानी फिर रहा है। जिसके चलते दलित परिवारो पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। यह हालत कहीं दूर दराज इलाके की नही बल्की नगर के रामनगर भड़सरा गांव की है। यह रोड आइएएस, आईपीएस, पीसीएस अधिकारियों के गांव मधोपट्टी भी जाती है। लोक निर्माण विभाग ने लगभग एक वर्ष पूर्व लाइनबाजार से कचगांव जाने वाले रोड पर रेलवे फाटक से लेकर बड़े हनुमानजी के मंदिर तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया था। यह देश की एक अजूबी सड़क बनायी गयी थी। दरअसल बीच में घटिया समाग्री से सीसी रोड बनाया गया तथा दोनो तरफ मानक के विहिन सर्पाकार नाली बनाया गया। दोनो तरफ नाली और सड़क के बीच लगभग चार-चार फीट छोड़ दिया जिसके कारण लोगो के घरो का गंदा पानी नाली में न जाकर सड़क पर ही एकत्रीत हो रहा है। इस रास्ते पैदल जाने वालो को गंदे पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है। रेलवे लाइन से सटे करीब ढ़ाई सौ से अधिक आबादी वाला सोनकर बस्ती है। सोनकर बस्ती के पास बारिश का मौसम तो छोडि़ए हर मौसम में गंदा पानी एकत्रीत रहा है। जिसके कारण इस बस्ती के लोगो में सक्रमण फैलने की सम्भावना बढ़ गयी है। यह रास्ता काफी व्यस्त रहता है। रेलवे फाटक खुलने पर दोनो तरफ से जब वाहन गुजरते है उस समय स्थिति काफी खतरनाक हो जाती है। आगे निकलने के चक्कर में दर्जनों बाइक सवार गंदे पानी में गिरकर चोटिहल हो गये है। स्थानीय निवासी रामू सोनकर, कल्लू रामहित समेत दर्जनों लोगो अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब सड़क नही बनी थी तब यहां पानी एकत्रीत नही होता था सड़क बनने के बाद से हम लोगो का जीवन नर्क बन गया है। एक तरफ प्रधानमंत्री से लेकर छोटे बड़े सभी नेता भेदभाव मिटाने के लिए दलितो के घर भोजन कर रहे है वही जिले के अधिकारियों ने हमारा जीवन खतरे में डाल दिया है। जब चुनाव आता है तो जन प्रतिनिधि हमारी समस्याओं का निदान करने का वादा करते है चुनाव जीतने के बाद कोई भी हमारी समस्या का हल नहीं करता दिखाई पड़ता है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |