जौनपुर: जमीन विवाद में हुई मारपीट, छह घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव में सोमवार की रात जमीन विवाद में आपस मे दो पड़ोसी मारपीट कर लिए जिसमंे छह लोग दोनों पक्षो से घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो पड़ोसी में एक पक्ष रामजी दूसरा पक्ष मुन्ना का जमीन विवाद काफी दिनों से चल रहा है। इसी बात को लेकर प्रथम पक्ष की पत्नी कुमारी देवी दूसरे पक्ष की पत्नी सुदामा देवी के बीच सोमवार को शाम कहा सुनी होते होते मारपीट जम कर हो गई। प्रथम पक्ष की पत्नी को चोट आने से वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग पुलिस को सूचना देकर अस्पताल में भर्ती कराया। प्रथम पक्ष ने बदला लेने की नीयत से रात में लगभग एक दर्जन बदमाशो को गांव में भेज कर दूसरे पक्ष के भाई के परिवार के सदस्य रामकिशुन,प्रदीप,गायत्री तथा पड़ोसी सविता पुत्री पंचम को लाठी डंडे से मार कर सर फोड़ दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूरी रात गांव में रही ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो पाए।