भायंदर: भायंदर में मुफ्त आरोग्य चिकित्सा शिविर संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। समाजसेवक तथा प्रवक्ता भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश शैलेश पांडे तथा पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे द्वारा न्यू गोल्डन नेस्ट फेस 7,8,9,10 कॉम्प्लेक्स परिसर में आज मुफ्त आरोग्य चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच ,हृदय रोग की जांच, हड्डी रोग की जांच ,स्त्री रोग की जांच, मधुमेह की जांच, रक्त की जांच , एसपीओ 2 की जांच , बीएमआई की जांच की गई। सैकड़ों नागरिकों ने आरोग्य चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा नेता तथा पूर्व राज्यमंत्री डॉ अहमद राणा, भाजपा नेता संतोष दीक्षित ,वी आर पांडे,राकेश सिंह,मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट के एल आर पांडे, जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, विपिन झा,फुलकुमार झा,संजय गुप्ता, संतोष दुबे,नितिन ओझा,विजय पांडे, विश्वनाथ तिवारी, बी एस पाठक, जयप्रकाश तिवारी आदि ने कड़ी मेहनत किया।
![]() |
Advt |