जौनपुर: डोर टू डोर बैंकिंग सुविधा दे रहा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक:साक्षी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बैठक में डाक अभिकर्ताओं को दी गई योजनाओं की जानकारी
जौनपुर। नगर के अल्फस्टीनगंज स्थित प्रधान डाकघर परिसर में संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मुख्य शाखा में प्रबंधक साक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को डाक अभिकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रबंधक साक्षी सिन्हा ने कहा कि अभिकर्ता पब्लिक व बैंक के मध्य सेतु का काम करते हैं। अधिकतर लोग इनके व्यवहार, ईमानदारी व कार्य के बदौलत अपनी गाढ़ी कमाई को इन्हीं के माध्यम से बैंक या डाकघरों में निवेश करते हैं। उन्होंने अभिकर्ताओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की चल रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही एसबीआई से हुए करार के तहत एसबीआई के विभिन्न उत्पादों की भी जानकारी उपलब्ध कराई। कहा कि आईपीपीबी अपने ग्राहकों को मात्र 399 के वार्षिक प्रीमियम पर दस लाख रूपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा दे रही है इसके लिए ग्राहकों को मात्र 200 रूपये में प्रीमियम खाता खुलवाना होता है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना या अपनी पत्नी का बीमा करवा सकता है। इस मौके पर अमित गुप्ता, संजय कुमार, पवन यादव, सैयद फैजान आब्दी के अलावा अभिकर्ताओं में शिवशंकर साहू, अच्छेलाल गुप्ता, बेचनराम, शैलेश, शोभनाथ, कमल, राय सिंह, संतोष, शशि गुप्ता, सीता देवी, चंद्रावती सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रबंधक साक्षी सिन्हा ने प्रकट किया।
![]() |
Advt |