जौनपुर: गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही भाजपा:गुलाब सरोज | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही भाजपा:गुलाब सरोज  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक जौनपुर। जौनपुर भाजपा सरकार सबका साथ,सबका विकास सबका वि·ाास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। मोदी व योगी सरकार कमजोर तबके के उत्थान के लिए नेक नियति से कार्य कर रही है। भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना चाहती है। जिससे प्रभावित होकर भाजपा में आया हूं। पूरी निष्ठा के साथ पार्टी में काम करूंगा। उक्त बातें भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक गुलाब सरोज ने पतरही, मुकुरीपुर, रेहारी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही। पूर्व विधायक सरोज ने कहा कि विधायक रहने के दौरान मैंने बगैर दल जाति पूछे सभी का कार्य किया। उस समय जनपद में सर्वाधिक विकास कार्य केराकत विधानसभा में कराया। इस अवसर पर रमेश यादव,संजय पांडेय,अनिल यादव, पंकज सिंह, बिजेन्द्र विक्रम सिंह, आशीष सिंह,शिवा जी सिंह, राम प्रकाश सिंह, योगेंद्र सिंह, राम अनुज यादव,जगदम्बा मौर्या, भुल्लन मौर्या, श्रीकांत सिंह, नखड़ू सिंह, देवेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गौरव सिंह, बीरबल राम,राम प्रसाद सोनकर, संजय सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें