जौनपुर: ऑल इंडिया शिया महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: ऑल इंडिया शिया महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विद्युत,पानी, सड़क व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की हुई मांग

जौनपुर। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का शुभारंभ मोहर्रम माह से चंद्र दर्शन के अनुसार होता है। चांद रात 19 जुलाई को है जबकि मुहर्रम की पहली तारीख 20 जुलाई से शुरू होगी। आशूरा दसवीं मुहर्रम 29 जुलाई को पड़ेगा। गौरतलब हो कि शिया समुदाय के लिए यह महीना गम का महीना होता है। यह महीना पैगम्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों द्वारा इराक के कर्बला के मैदान में 10 मुहर्रम को हुई जंग में दी गई शहादत के लिए जाना जाता है। इसमें चांद रात से ही महिलाएं अपने सुहाग की निशानी चूडि़यों को इमाम चौक पर तोड़ देती हैं और साज श्रृंगार के गहनों को उतार कर काले वस्त्र धारण कर लेती हैं। पहली मुहर्रम से लोगों के घरों व इमामबाड़ों में मजलिसों का दौर शुरू हो जाता है जिसका सिलसिला सवा दो माह तक चलता है। इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट को तहसीन शाहिद सभासद एवं जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया शिया महासभा के संयुक्त नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कमेटी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मुहर्रम के मौके पर विद्युत आपूर्ति सायंकाल 6 से प्रात: काल 6 बजे तक निर्बाध रूप से दी जाये, सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पहली मोहर्रम से ही सुनिश्चित की जाए, बड़े जुलूसों के पीछे अत्याधुनिक एंबुलेंस एवं कोतवाली पर दमकल गाड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इमामबाड़ा एवं दरगाह जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरु स्त की जाए, यदि कहीं विवादित मामला हो तो दोनों पक्षों से मिलकर पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय से पहले ही निरीक्षण कर ले ताकि कोई विवाद उत्पन्न ना हो, मोहर्रम कमेटियों एवं कावड़ समितियों के पदाधिकारियों की एक समन्यवय समिति प्रशासन की देखरेख में बना दिया जाए जिससे दोनों पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग समय-समय पर लिया जा सके। इस अवसर पर इसरार हुसैन एडवोकेट, सैयद परवेज हसन, मुन्ना अकेला, नजमी, इब्ने हसन शहजादे, मोहम्मद उमर, सैयद जीशान हैदर, सैयद लाडले जैदी, मिर्जा नदीम, मिर्जा हातिम हुसैन, हसीन अहमद, मोहम्मद रज़ा उर्फ  मजनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें