जौनपुर: वीडीओ ने सूचना देने के लिए मांगा एक माह का समय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उप्र राज्य सूचना आयोग के आदेश पर हुए थे हाजिर
जौनपुर। मडि़याहूं ब्लॉक के अंतर्गत सिउरा के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यो का लेखा जोखा की मांग का मामला उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग लखनऊ कोर्ट में पहुंच गया है। गौरतलब हो कि मडि़याहूं ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला सिउरा गाँव के निवासी रामप्रकाश शर्मा ने कुछ दिन पूर्व जन सूचना के तहत ग्राम सभा सिउरा के ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो का लेखा जोखा की मांग जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत किया था। उक्त अधिनियम के तहत आवेदक द्वारा मांगी गई सूचना को निर्धारित समयावधि के अन्दर ग्राम विकास अधिकारी मनीष श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जिसके बाद आवेदक ने उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त को पत्र को लिखकर सूचना उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी। राज्य सूचना आयोग ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर 14 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी को तलब किया था। निर्धारित तिथि पर शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने आयोग में हाजिर होकर सूचना उपलब्ध कराने के लिए एक महीने का समय मांगा है। अब देखना है कि ग्राम विकास अधिकारी एक माह में आवेदक को सूचना उपलब्ध करा पाते हैं या नहीं।