जौनपुर: कोर्ट के आदेश पर सिपाही पर दर्ज हुआ मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज जौनपुर। स्पेशल कोर्ट एससी एसटी एक्ट के आदेश पर सीओ ऑफिस के सिपाही पर 8 माह बाद दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गौरा कला निवासी कलावती देवी पत्नी रामभुवाल कनौजिया ने न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 7 नवंबर 2022 को वह अपने पुत्र किशन कनौजिया को चार्जशीट पता लगाने सीओ ऑफिस बदलापुर भेजी थी। सीओ ऑफिस में सिपाही दीपक सिंह चार्जशीट भेजने के लिए चार हजार रूपये की मांग कर रहे थे। उत्त सारी बातें मेरे बेटे ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। दीपक सिंह सिपाही को जानकारी होने पर उन्होंने मेरे बेटे को मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। लाक खुलवा कर रिकॉर्डिंग डिलीट करवाकर मोबाइल अपने पास रख लिया। बदलापुर थाने से दो सिपाहियों को बुलाकर मेरे बेटे को थाने में बंद करा दिया। उसी दिन शाम को एक सिपाही ने पांच सौ रूपये लेकर मेरे बेटे को छोड़ दिया। जिसकी शिकायत 1076 व सीओ बदलापुर,मानवाधिकार एवं मुख्यमंत्री से किया था। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर सीओ ऑफिस के सिपाही दीपक सिंह एवं दो अज्ञात सिपाहियों पर बदलापुर थाने में एससी एसटी एक्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |