जौनपुर: प्रतिदिन हो रही विद्युत कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
क्षेत्र के गुड़बड़ी उपकेंद्र के कोपा फीडर का मामला
शाहगंज जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गुड़बड़ी उपकेंद्र के कोपा फीडर का हाल बेहाल हो गया है। यहाँ आये दिन लाइट गायब रहती है जिससे जनता को इस भीषण गर्मी से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कोपा फीडर के दायरे में आने वाले गाँव नरवारी, लतीरपुर, कोपा, परासिन, मदरहाँ, बहोरनपुर, सरवनपूरा, पट्टी, चकेसर, मदनकोल, जमदरां, सलेमपुर, मित्तूपुर, गजरिया, बरौत, भटौली, हुसैनाबाद, खानपुरचौरवा, गुड़बड़ी, अतरडीहा, राजधरपुर, भरारी, मुजफ्फरपुर, गोल्हागौर, गोडि़ला, ताखा पश्चिम शिवपुर, कुड़यिारी, शिवराजपुर, चक हकीमी, छभवा के क्षेत्रवासी कोपा फीडर से परेशान हैं। यहाँ के स्थानीय अलोक सिंह, आकाश साहू, अनूप जायसवाल, रोहित गुप्ता, डॉ. सुशील प्रजापति, अखिलेश यादव, शनि यादव, मोहन यादव, कालीचरण गुप्ता, रोहित गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता, हिमांशु गौड़, रवि यादव, शिवा शर्मा, महफूज अहमद, राशिद अली, डॉ. पप्पू रिजवी, आदि ग्रामीणों का कहना है की जब भी हल्की सी आंधी या बारिश आती है तो उस दिन लाइट गायब हो जाती है। फोन करने पर लाइनमैन फोन नहीं उठाते हैँ। अगर उठा भी लेते हैँ तो कुछ ना कुछ प्रॉब्लम बता देते हैं। जिससे जनता को उस दिन रात के अंधेरे में ही अपना जन-जीवन बिताना पड़ता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व कर्मचारियों की मनमानी से यहां की विद्युत आपूर्ति दिनोदिन बिगड़ती जा रही है। आम उपभोक्ताओं की पीड़ा से अंजान विभाग अपनी मनमानी में लगा हुआ हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम या पावर कारपोरेशन के एमडी का आदेश यहां के अधिकारी नहीं मानते। कोपा फीडर पर चार लाइनमैन लगाए गए हैं जिसमें लालबंश यादव, प्रकाश गौतम, अतुल चौहान, रविंद्र चौहान शामिल हैँ।