नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चले लाठी डंडे से आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार की रात हुई मारपीट की घटना पड़ोसियों ने लाठी डंडे से किशन कुमार (45) पुत्र अंगद व दुर्गावती (40) पत्नी किशन कुमार व संजुला (19) पुत्री किशन कुमार अंजली (17) पुत्री किशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना क्षेत्र के अख्खीपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारो ने लाठी डंडे से उक्त गांव निवासी जहीर (50) पुत्र गरीब शाह को पीटकर घायल कर दिया। तीसरी घटना नगर के आजमगढ़ रोड स्थित काशीराम आवास के समीप गिट्टी भरी ट्रक खड़ा करने को लेकर मना करने गई चाय पान की दुकान के स्वामी नटौली गांव निवासी सुनीता (50) पत्नी देवेन्द्र व रोशनी (16) पुत्री देवेन्द्र व रागिनी (17) पुत्री देवेन्द्र को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
 |
Advt
|
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ