बड़े बुजुर्गों की कहावतें सच है | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बड़े बुजुर्गों की कहावतें सच है 

बड़े बुजुर्गों की कहावत सच है कि 

हाथी के दांत दिखाने खाने के और हैं 

मैं भी मतलबी दोगला स्वार्थी हूं 

किसी को बताना मत 


बड़े बुजुर्गों की कहावत है कि एक उंगली 

दूसरे पर उठा तीन उंगली ख़ुदपर उठेगी 

मैं भी दूसरों पर उंगली उठाता हूं पर तीन 

उंगलियां का मैं दोषी हूं किसी को बताना मत 


अपने संस्था के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि 

एसपी की पत्नी जज़अधिकारी को बुलाता हूं 

उनमें मेरे कई बहुत काम फ़सते हैं 

किसी को बताना मत 


मैं खुद प्राकृतिक संसाधनों का अवैध 

दोहन कर शासन को चुना लगाता हूं 

अधिकारियों के हाथ गर्म करता हूं 

किसी को बताना मत 


हर गलत काम जो अवैध करता हूं 

समाज में सफेदपोश बनकर रहता हूं 

नामी संस्था का संस्थापक हूं 

किसी को बताना मत 


यह सब बातें तुम अपने हो शेयर करता हूं 

भ्रष्टाचार को पूरी हवा देता हूं 

प्रदूषण फैलाने का काम करता हूं 

किसी को बताना मत-3 

-लेखक- कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र।




*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें