नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। सोंगर पुलिया से पुलिस टीम ने सोमवार को हत्या के प्रयास में तीन नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाई की। बतादें की शनिवार की देर रात्रि सोंगर गांव में गुलशन (27) को छत पर सोते समय चाकू मारकर लहुलहान कर दिया गया था जिस मामले में पड़ोस के तीन लोग नामजद आरोपित थे। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश यादव ने मय टीम उक्त पुलिया से आरोपित विजय,आशीष,रोहन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ