प्रयागराज: निबंध प्रतियोगिता में अनुज और प्रश्नोत्तरी में स्वाति प्रथम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के लिए निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध में अनुज तिवारी प्रथम, रवीन्द्र विश्वकर्मा द्वितीय व आकांक्षा को तृतीय स्थान मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वाति यादव को प्रथम, पूजा कुशवाहा को द्वितीय व विशाल सिंह को तृतीय स्थान मिला। प्रचार्य प्रो. ओम प्रकाश के निर्देशन मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रतियोगिता संयोजक प्रो. अवधेश कुमार झा, सहसंयोजक डॉ. रामकुमार सिंह व एनएसएस प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार पटेल, डॉ. अर्चना राय, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. इंदु प्रकाश, डॉ. निरुपमा, डॉ. रफत, डॉ. हरीश वर्मा आदि मौजूद रहे।


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
AD


*Pragya Filling Station | जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल व सही मात्रा के लिये एक बार अवश्य पधारें.. | Pragya Associate शिवापार, जौनपुर | इन्टरलाकिंग ईटा लेने व घर या आफिस में लगवाने हेतु सम्पर्क करें। प्रो०- अजय कुमार सिंह | 7007257621 9473628123*
AD

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें