जौनपुर: दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराने का विवाहिता ने लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोर्ट के आदेश पर महिला चिकित्सक समेत 11 पर मुकदमा
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के अरंद गांव निवासी विवाहिता ने अपने देवर समेत 11 लोगों के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर जबरियन घर में बंद कर दुष्कर्म व दो बार गर्भपात समेत ससुराली जनों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के मजीरपट्टी गांव निवासी शीबा पुत्री एजाज कुरैशी का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अरंद गांव निवासी मोहम्मद अहमद उर्फ मुनाम के साथ हुआ था।विवाहिता का आरोप है कि शादी के थोडे दिन बाद पति रोजी रोटी के सिलसिले में कमाने के लिए दुबई चले गए थे। उस समय विवाहिता को दो माह का गर्भ भी रह गया था। जब विवाहिता के गर्भ की बात ससुराली पक्ष को पता चला तो उसके सास व नन्द ने फूलपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर गर्भपात करवा दिया। जिसकी शिकायत विवाहिता ने अपने पति मोहम्मद अहमद को फोन द्वारा बताई। पति ने पत्नी से अपने सास नन्द समेत परिवार की बात मानने और शांत रहने की बात कही। जिससे विवाहिता मानसिक तनाव में रहने लगी। पति के दबाव के बाद विवाहिता को सास नन्द व देवर आए दिन प्रताडि़त करने लगे। आरोप है कि ससुराल में देवर अब्दुल्ला व सैफुल्ला विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने लगे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे। मार्च 2021 मे ससुराल पक्ष के लोगों ने पीडि़ता से घर मे खाना न पकाने और होटल में खाने की बात कही। देर रात विवाहिता के देवर ने बाहर से क्रीम पाव लाकर दिया और खाने की बात कही तो पीडि़ता ने उसे खा लिया। थोड़ी देर मे विवाहिता को चक्कर आने लगा तो देवर ने उसके साथ दुष्कर्म कर विडियो बना लिया। और विडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने अपने पति व सास से किया लेकिन उसकी बात पर कोई वि·ाास नहीं किया। जब पीडि़त का पति सऊदी अरब से घर आया तो पत्नी की तबियत खराब देखकर अल्ट्रासाउंड के लिए नवंबर 2021 को शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल लाए तब पता चला की पीडि़ता को पुन: सात माह का गर्भ है। इस बात को छुपाने के लिए पति समेत ससुराल के सभी लोगों ने सलाह मशविरा कर आजमगढ़ जनपद के तकिया गांव निवासी ममिया ससुर एहसान के यहां छोड़कर विदेश कमाने चला गया। उसी दौरान जून 2022 में पीडि़ता को प्रसव पीड़ा होने लगा। ममिया ससुर एहसान व उनकी पत्नी रु खसाना ससुराली पक्ष के साथ फूलपुर स्थित डाक्टर सरिता राय ज्योति हास्पिटल के पास लाए जहां पी़िडता ने एक पुत्री को जन्म दिया। पीडि़ता का आरोप है की देवर को बचाने के लिए अस्पताल से नवजात समेत सारे डाकोमेंट को गायब कर दिया और बताया की तुम्हारा आपरेशन हुआ है। बच्चा नहीं हुआ है। यह कहकर पीडि़ता को धमकी देते हुए मायके छोड़कर ससुराल के लोग चले गए। कुछ दिन बाद पति भी सऊदी से फोन पर तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक की नोटिस भेज दिया। इसी बात से आहत होकर पीडि़ता शाहगंज कोतवाली पुलिस व पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। कहीं से न्याय न मिलने से आहत पीडि़ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में ससुराली पक्ष के रिश्तेदार अरंद गांव निवासी अब्दुल्ला व सैफुल्ला पुत्र लाल मोहम्मद व मोहम्मद अहमद उर्फ मुनाम पुत्र लाल मोहम्मद, उबैदुल्ला पुत्र लाल मोहम्मद, लाल मोहम्मद पुत्र अज्ञात, सेहरु न पत्नी लाल मोहम्मद, अलकमा पुत्री लाल मोहम्मद, बेबी पुत्री लाल मोहम्मद, व आजमगढ़ जनपद के तकिया गांव निवासी एहसान पुत्र अज्ञात व रु खसाना पत्नी एहसान, व डाक्टर सरिता राय ज्योति मेडिकल हास्पिटल फूलपुर आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
![]() |
Advt |