मुंबई: पीएम मोदी से परिवार सहित मिले मुख्यमंत्री | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

राज्य की सभी विकास योजनाओं को केंद्र का समर्थन  

मुंबई। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को नई दिल्‍ली में अपने परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास 7 जन कल्‍याण मार्ग पर सदिच्छा भेट की। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिंदे ने कहा कि आज की मुलाकात केवल सदिच्छा भेंट दी, इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। पीएम मोदी ने राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए पूरे समर्थन का भरोसा दिया है। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उनके पिता संभाजी शिंदे, पत्‍नी लता शिंदे, सांसद पुत्र डॉ. श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी वृषाली शिंदे और नाती रूद्रांश शामिल थे। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने शिंदे परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना।


  • इर्शालवाडी की घटना पर संवेदना व्यक्त

रायगड जिले की खालापुर तालुका के इर्शालवाडी में बुधवार रात भूस्खलन की भीषण घटना हुई। इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार आपके साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने वहां शुरू किए गए बचाव कार्य और पुनर्वास कार्यों की भी जानकारी ली।

  • रुकी हुई परियोजना को शुरू करने पर चर्चा

शिंदे ने कहा कि धारावी परियोजना एशिया की सबसे बड़ी परियोजना है और इससे मुंबई का चेहरा-मोहरा बदल जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना जल्द से जल्द पूरी हो, ताकि इससे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठे। साथ ही मुंबई में रुकी हुई पुनर्विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष जताया है कि केंद्र सरकार की नीति है कि हर परिवार को उसका वाजिब घर मिले और राज्य भी इसी दिशा में काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्‍य में ऐसी सभी परियोजनाओं को तुरंत पूरा करने का सुझाव दिया है।


  • मराठवाडा वाटर ग्रिड के बारे में ली जानकारी  

प्रधानमंत्री ने राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के बारे में भी जानकारी ली, जिससे किसानों समेत सभी को परेशानी हो रही है। शिंदे ने कहा कि कोकण में भारी बारिश होती है और पानी समुद्र में जा मिलता है। यह पानी सूखा प्रभावित क्षेत्रों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है, और क्या भविष्य में किसी उपाय की योजना बनाई जा सकती है, इस पर भी चर्चा हुई। मोदी ने राज्य सरकार की मराठवाड़ा जल ग्रिड योजना के बारे में जानकारी ली।  शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था और उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।


  • एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्‍ली यात्रा

शुक्रवार रात को तकरीबन 10 बजे मुख्‍यमंत्री अचानक मुंबई से दिल्‍ली पहुंचे थे। एक सप्ताह में मुख्‍यमंत्री की यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्‍ली गए थे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें