जौनपुर: सक्षास ने लगाया हेल्प डेस्क | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा 25 व 26 जुलाई को अयोजित की गई है। मंगलवार की सुबह से छात्रों को प्रवेश परीक्षा में कोई दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा "मे आई हेल्प यू" डेस्क लगाकर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कार्यकर्ताओ द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर परीक्षार्थियों की मदद की गई। 

छात्र नेता शशांक सिंह शेखर ने बताया कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य यह है की छात्रों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, छात्र सुगमता से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर अपनी परीक्षा दे सकेगा। छात्र नेता सूर्यांश सिंह ने कहा कि "मे आई हेल्प यू" डेस्क पे छात्रों के प्रवेश परीक्षा संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की सूची, ब्लैक बाल प्वाइंट पेन, गोंद, स्टेपलर आदि सामाग्री रखी गई हैं।


छात्रसभा के सक्रिय कार्यकर्ता शशांक यादव ने बताया कि छात्रों को सहुलियत मिले, उन्हे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो ,इसके लिए समाजवादी छात्र सभा लगातार सक्रिय है। उपरोक्त अवसर पर रौशन यादव, राहुल यादव, शिवम यादव, सौरभ यादव,इमरान,अरुण,मेराज,काशू  ओमप्रकाश,निहाल व आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।








*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
AD



*Pragya Filling Station | जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल व सही मात्रा के लिये एक बार अवश्य पधारें.. | Pragya Associate शिवापार, जौनपुर | इन्टरलाकिंग ईटा लेने व घर या आफिस में लगवाने हेतु सम्पर्क करें। प्रो०- अजय कुमार सिंह | 7007257621 9473628123*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें