जौनपुर: केडी इण्टर कॉलेज में हुआ पौधरोपण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

डेढ़ सौ फलदार व छायादार पौध से किया गया पौधरोपण

खेतासराय जौनपुर। खेतासराय-जौनपुर मुख्य मार्ग से लगे लिंक रोड पर स्थित के.डी. इण्टर कॉलेज में शनिवार की सुबह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे फलदार व छायादार कुल डेढ़ सौ पौध लगाकर पेड़ बचाव व उसके संरक्षण का सन्देश दिया गया। बीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न हुआ। पौधरोपण के दौरान बीओ ने कहा कि सरकार पैंतीस करोड़ पौध लगाने का लक्ष्य तय की है। जिसको पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर पूरा करना होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। इसके साथ ही साथ उसके संरक्षण का विशेष ध्यान देना चाहिए। वृक्ष रहेंगे तभी जीवन सम्भव होगा। इस दौरान कम्पनी कमांडर हरिराम यादव, पी.सी. सूरजमल, होमगार्ड जनार्दन यादव, मो. तारिक, प्रधानाचार्या नीतू सेठ, डॉ. नीरज सोनी, रविन्द्र यादव, राम मूरत यादव मौजूद रहे।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें