जौनपुर: पर्यावरण सुरक्षा के लिए नि:स्वार्थ करें पौधरोपण:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विधायक ने पौधरोपण के प्रति लोगों को किया जागरूक
जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांव और प्रमुख स्थानों पर पौधरोपण कर लोगों को उनकी उपयोगिता का पाठ पढ़ाया। श्री सिंह ने गैरवाह गांव स्थित बाबा गंगा दास की कुटी पर क्षेत्रवासियों के साथ पेड़ लगाया। विधायक ने क्षेत्रवासियों को वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक मनुष्य स्वार्थ भाव से ऊपर उठकर पूरे संसार के हित के लिए जागरूक नहीं होगा तब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज इंसान स्वार्थ में इस कदर अंधा हो गया है कि वह जीव जंतुओं के साथ-साथ मानव जाति को जीवन देने वाले पेड़ पौधों को ही काटता चला जा रहा है। यदि पेड़ों की मनमानी कटाई पर रोक नहीं लगती है तो मानव जीवन ही नहीं बल्कि पूरी सृष्टि खतरे में पड़ जाएगी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल,बेचन सिंह, मोनू तिवारी आदि उपस्थित रहे।