जौनपुर: जफराबाद में ट्रेन से यात्री का पैर कटा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सुल्तानपुर से जौनपुर वाराणसी जाने वाली 04264 SJV पैसेंजर/स्पेशल ट्रेन जफराबाद में अपने निर्धारित समय 8:33 के बजाय विलंब से 9:33 पहुंची, एक यात्री पानी लेने के लिए उतरा लेकिन ट्रेन के चल देने से चलती ट्रेन में पानी लिए। उक्त पैसेंजर अंतिम कोच में चढ़ने के प्रयास में लडखडा कर ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसका दोनो पैर कट गया। लोगों के शोर मचाने पर गार्ड ने ट्रेन को रोक कर आगे की कार्यवाही में जुट गया। बताते चलें कि 04264 स्पेशल ट्रेन शिवपुर तक ही चलाई जा रही।
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent